क्या है यह FCAT जिसे सरकार ने रद्द कर दिया?

FCAT का क्या काम था ? इसे सरकार ने क्यों रद्द कर दिया? क्या  जो सरकार चाहेगी  वही फिल्मी  थिएटर तक आ पाएगी!

FCAT ( film certification Appellate Tribunal 

कानून मंत्रालय ने 6 अप्रैल को एफसीएटी रद्द कर दीया अब फिल्म निर्माता को जाना होगा हाईकोर्ट

क्या करती थी  FCAT  ?

फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म दर्शकों तक लाने के लिए CBFC  (central board of film certification)  सर्टिफिकेट लेना होता था अगर CBFC  को फिल्म के किसी दृश्य से आपत्ति हो तो वह फिल्म निर्देशक को उस हिस्से को हटाने को कह सकता है यदि फिल्म निर्माता  CBFC  की बात सही ना लगे तो वह अपने फिल्म को FCAT के पास ले जा सकता था अगर FCAT को फिल्म के किसी तरफ सर से आपत्ति ना हो तो वाह फिल्म को सर्टिफिकेट देने को कह सकता था
लेकिन अब FCAT के रद्द हो जाने पर फिल्म निर्माताओं को हाई कोर्ट के चक्कर लगाने होंग

फिल्म निर्माताओं का क्या कहना है

फिल्म निर्माताओं को इस फैसले से आपत्ति है उनका कहना है कि अगर कोई फिल्म निर्माता हाई कोर्ट मैं अपनी फिल्म को  सर्टिफिकेट दिलाने ले जाए तो उसे कई दिन या फिर सालों लग जाएंगे कोर्ट मे डेट भी मिलना बहुत मुश्किल हो जाएगा इससे छोटे फिल्म निर्माताओं को बहुत झटका लगा है

एफसीएटी के हट जाने पर शायद सरकार को जो फिल्में पसंद नहीं आए तो शायद वह उन फिल्मों को थिएटर तक नहीं आने देंगे क्योंकि सी बी एस सी सरकार के अंतर्गत होता है

Comments

Popular posts from this blog

10वीं 12वीं की परीक्षाएं हुई रद्द

भारत में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को अब वैक्सीन मिलेगी