Posts

भारत में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को अब वैक्सीन मिलेगी

 18 उम्र से ऊपर के लोगों को मिलेगी कोरोना की वैक्सीन 1 मई से 18 उम्र के ऊपर के लोगों को अब मिलेगी वैक्सीन। भारत सरकार ने फैसला किया । 19 अप्रैल की शाम में हुई बैठक में ये फैसला पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया।

क्या है यह FCAT जिसे सरकार ने रद्द कर दिया?

FCAT का क्या काम था ? इसे सरकार ने क्यों रद्द कर दिया? क्या  जो सरकार चाहेगी  वही फिल्मी  थिएटर तक आ पाएगी! FCAT ( film certification Appellate Tribunal  कानून मंत्रालय ने 6 अप्रैल को एफसीएटी रद्द कर दीया अब फिल्म निर्माता को जाना होगा हाईकोर्ट क्या करती थी  FCAT  ? फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म दर्शकों तक लाने के लिए CBFC  (central board of film certification)  सर्टिफिकेट लेना होता था अगर CBFC  को फिल्म के किसी दृश्य से आपत्ति हो तो वह फिल्म निर्देशक को उस हिस्से को हटाने को कह सकता है यदि फिल्म निर्माता  CBFC  की बात सही ना लगे तो वह अपने फिल्म को FCAT के पास ले जा सकता था अगर FCAT को फिल्म के किसी तरफ सर से आपत्ति ना हो तो वाह फिल्म को सर्टिफिकेट देने को कह सकता था लेकिन अब FCAT के रद्द हो जाने पर फिल्म निर्माताओं को हाई कोर्ट के चक्कर लगाने होंग फिल्म निर्माताओं का क्या कहना है फिल्म निर्माताओं को इस फैसले से आपत्ति है उनका कहना है कि अगर कोई फिल्म निर्माता हाई कोर्ट मैं अपनी फिल्म को  सर्टिफिकेट दिलाने ले जाए तो उसे कई दिन या फिर सालों लग जाएंगे कोर्ट मे डेट भी मिलना बहुत मुश्किल

10वीं 12वीं की परीक्षाएं हुई रद्द

 10वीं 12वीं की परीक्षा क्या अब नहीं होगी??,, इस पर 1 जून को होगा फैसला  10वीं 12वीं की परीक्षा  अब नहीं होगी  कोरोना की भयानक स्थिति को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी  है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षा 4 मई से 14 जून के बीच होने वाली थी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है बैठक के केंद्रीय शिक्षा मंत्री शिक्षा संघ सचिव समेत तमाम बड़े अफसर शामिल रहे प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि छात्रों का स्वास्थ्य अधिक महत्वपूर्ण है 21 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं देने वाली थी परीक्षाएं मई से 14 जून के बीच आयोजित होनी थी परीक्षा शिक्षा मंत्री ने कहा कि  प्रधानमंत्री ने कहा है कि छात्रों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वप्रिया है इस फैसले से बच्चों की सुरक्षा होगी और हम उनके भविष्य को संवार सकेंगे दसवीं के छात्र को बिना परीक्षा दिए छात्रों को अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा सभी छात्रों को अंक पत्र भी दिए जाएंगे क्लास 10वी के अंकपत्र आंतरिक मूल्य कान के आधार पर जारी क